एक पति ने पहले पत्नी को दहेज के लिए परेशान किया और नहीं देने पर मारपीट की। जब पत्नी ने पुलिस केस कर दिया। कोर्ट से जमानत मिलते ही पति बुधवार को नयापुरा स्थित कोर्ट परिसर में पत्नी से लड़ाई करने लगा। कोर्ट परिसर में देखते ही देखते हंगामे की स्थिति बन गई। पति ने आव देखा न ताव और पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया।

इधर, नयापुरा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी हैं। नयापुरा पुलिस थाने में अफसाना पुत्री मोइनुद्दीन उम्र 24 वर्ष निवासी एक मिनार मस्जिद के पास छावनी ने एक रिपोर्ट दी हैं। सीनियर एडवोकेट जहीर अहमद ने बताया कि अफसाना ने पिछले दिनों एक मुकदमा उसके पति व ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज मांगने व दहेज नहीं देने पर मारपीट करने तथा दूसरी शादी कर लेने की धमकी देने का महिला थाने में दर्ज करवाया था। मामले में पुलिस ने आरोपी शाकिर अली पुत्र अयाज अली व उसके परिजनों के विरुद्ध चालान न्यायालय में पेश किया।

अफसाना का आरोप है कि बुधवार को उसका पति शाकिर अली कोर्ट के बाहर आया और बाहर निकलते ही उसने गाली-गलौच की। शाकिर ने कहा कि अफसाना तूने मेरा क्या बिगाड़ लिया और कोर्ट से भी जमानत करवा ली है। इतना कहने के बाद उसने सरेआम तुझे तलाक दिया, तलाक दिया ऐसा तीन बार कहकर तलाक दे दिया। इधर, पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने पर मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अध्यादेश-2018 के तहत मानकर मुकदमा न. 404/2020 दर्ज किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top