शहर में पेयजल सप्लाई की सबसे बड़ी योजना बीसलपुर प्रोजेक्ट के बालावाला पंप हाउस में मेंटेनेंस का काम होने के कारण 3 दिसंबर को शहर में पानी सप्लाई नहीं होगी। इसके चलते जयपुर का लगभग 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा प्रभावित रहेगा। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि 3 दिसंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बालावाला पंपिंग स्टेशन पर पंप मशीनरी एवं इलेक्ट्रिकल सिस्टम का मेंटनेंस वर्क होगा।

इसमें वहां लगे सभी पंप मोटर के एलाइनमेंट, ग्लैंड पैकिंग व ग्रीसिंग का काम होगा। इसके अलावा जवाहर सर्किल रामनिवास बाग, मानसरोवर, सेंट्रल पार्क और अमानीशाह पर बने पंप हाउस पर मेंटेनेंस का काम करवाया जाएगा। इस कारण गुरुवार को सुबह 9 बजे तक पानी सप्लाई तो हो जाएगी, लेकिन शाम को पानी सप्लाई नहीं होगा।
इन इलाकों में नहीं हाेगी सप्लाई
मेंटेनेंस के चलते प्रताप नगर, सांगानेर, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाइन, ज्योति नगर, शांति नगर, सिंधी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर, संपूर्ण चारदीवारी क्षेत्र, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर, झोटवाड़ा ,वीकेआई, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, सुभाष नगर, ब्रह्मपुरी, आमेर, गोपालवाड़ी, बनीपार्क, अंबाबाड़ी, जगतपुरा, खो-नागोरियां, इंदिरा गांधी नगर, मुहाना रोड क्षेत्रों में शाम को सप्लाई नहीं होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Balawala pump house will be maintained, tomorrow there will be no water supply in the city
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top