एमडीएस यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तय समय सीमा में यूजी के परिणाम जारी कर दिए हैं। दाे दिन पहले बीए फाइनल के परिणाम जारी करने के साथ ही यूजी के परिणाम पूरे हाे गए और अब यूनिवर्सिटी प्रशासन पीजी के परिणाम जारी करने की तैयारी में हैं। इन परिणामाें में एमएससी और अन्य प्रेक्टिकल परीक्षाओ वाले काेर्स के परिणाम जारी हाेने में वक्त लगने का अंदेशा है। ये परिणाम प्रेक्टिकल परीक्षा नहीं हाेने के कारण प्रभावित हाेंगे। काेविड के चलते काॅलेजाें में नियमित कक्षाएं 31 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश हैं। पिछले 5 माह से काॅलेजाें और यूनिवर्सिटी में कक्षाएं नहीं हाे रही हैं।

ऐसे में एमएससी की प्रेक्टिकल परीक्षा भी अभी तक नहीं हुई है। विद्यार्थियाें काे एमएससी और अन्य प्रेक्टिकल वाले काेर्स के परिणाम के लिए इंतजार करना हाेगा। परीक्षा नियंत्रक प्राेफेसर सुब्रताे दत्ता का कहना है कि प्रेक्टिकल परीक्षाओ काे लेकर याेजना बनाई जा रही है। जल्द ही इसका काेई न काेई रास्ता निकल जाएगा। बताया जाता है कि उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का काम तेजी से चल रहा है और अंतिम चरण में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Results of MSc will be delayed due to practical examination, MDS University Administration releases UG results
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top