एबीवीपी का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग आदर्श विद्या मंदिर सांवली में शुरू हुआ। 10 जनवरी को 56 वां प्रांत अधिवेशन होगा। प्रदेश मंत्री हुश्यार मीना ने कहा कि प्रदेश के कुल बजट की 10 प्रतिशत राशि शिक्षा पर खर्च होनी चाहिए तभी हमारी भावी पीढ़ियां आगे बढ़ सकेंगी।
उन्होंने बताया कि ज्ञान, शील और एकता ध्येय वाक्यों में समाहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व्यक्तित्व विकास का मुख्य केन्द्र है। शेखावाटी की वीर प्रसूता धरा को शहीद वीरों की भूमि से जाना जाता रहा है। यह बात शुक्रवार को सांवली मार्ग स्थित उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेहतरीन अनुशासित संगठनात्मक संरचना का उदाहरण है।
इससे देश के लिए समर्पित होकर जीने व सीखने का कला सीखती है। दो दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग का प्रारम्भ किशोरी देवी सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि प्रिंस एजुकेशन हब के डाॅ. पियूष सुंडा, शहीद वीरांगना सुभीता, नमिता, प्रांत संगठन मंत्री सत्यप्रकाश चौधरी ने डाॅ. मुरालीलाल गुप्ता प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
नमिता रूंगटा ने अपने पिता डाॅ. मुरालीलाल गुप्ता के नाम से सालाना 25 हजार रुपए की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। वहीं अतिथियों का स्वागत त्रिभुवनसिंह, रूचि चौधरी, अभिषेक माथुर ने किया। अभ्यास वर्ग में 22 जिलों के 200 से अधिक चुनिंदा कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।
खाटूश्यामजी, सालासर और जीणमाता की भी प्रदर्शनी लगाई
अभ्यास वर्ग का मुख्य आकर्षण डाॅ. मुरालीलाल गुप्ता के स्मरण में लगाई गई प्रदर्शनी रही। वहीं स्वामी विवेकानंद की मिट्टी से बनाई गई प्रतिमा भी सबके आकर्षण का केंद्र रही। प्रदर्शन में शेखावाटी के 40 शहीदों की प्रतिमाएं सबके आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही शेखावाटी के धार्मिक स्थल जिसमें खाटूश्यामी, सालासर बालाजी, जीणमाता और ऐतिहासिक गढ़, एबीवीपी की ओर से किए गए विभिन्न सामाजिक सरोकार व कार्य आदि की प्रदर्शनी लगाई गई।
इस दौरान आरएसएस के विभाग संघ चालक प्राे. ग्यारसीलाल जाट, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर, एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मनरूप मीणा, प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भगवतसिंह राजावत, प्रांत अध्यक्ष डॉ. राजेश यादव, जिला प्रमुख मनोज धानिया, बिहारीलाल मीणा, रामनिवास गुर्जर सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. महावर प्रांत अध्यक्ष व मीणा बने प्रांत मंत्री
प्रांत अभ्यास वर्ग से पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यालय के मंत्री विक्रम सैन ने बताया कि चुनाव अधिकारी लोकेश प्रताप सिंह द्वारा भरतपुर निवासी डॉ. हेमंत महावर को प्रांत अध्यक्ष व करौली निवासी हुश्यार मीणा को प्रांत मंत्री के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया। दोनों पदाधिकारी सीकर में 10 जनवरी को होने वाले 56 वें प्रांत अधिवेशन में दायित्व ग्रहण करेंगे।
10 जनवरी को होगा 56 वां प्रांत अधिवेशन
10 जनवरी को सीकर में वर्षों बाद 56 वां प्रांत अधिवेशन होगा। अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सह संगठन मंत्री प्रफ्फुल अक्रांत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र, रैवासा पीठ के अग्रपीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज, स्वागत समिति के अध्यक्ष भामाशाह रामेश्वर रणवा, मिथलेश झा सहित संगठन से जुड़े वरिष्ठ दायित्ववान कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें