घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने का प्रयास करने के लिए व्यक्ति काे छप्पर में बंद कर आग लगा देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसपी काे शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। निवासी पलथाना थाना दादिया तहसील धाेद निवासी पीड़ित सांवरमल जाट के अनुसार तीन जनवरी काे उसका बेटा लालचंद छप्पर में बकरियाें काे चारा डाल रहा था।

आराेप है कि इस दाैरान उसकी पत्नी सराेज व लक्ष्मण, अरविंद, बुला और दिनेश सहित पांच सात अन्य लाेग आए। इन लाेगाें ने लालचंद के साथ सरिए से मारपीट की और लालचंद काे छप्पर में बंद कर उसमें आग लगा दी। मेरी बाइक में भी आग लगा दी। छप्पर का गेट जला ताे लालचंद भागकर बाहर आया। उसके बेहाेश हाेने पर उसकाे अस्पताल पहुंचा दिया था।

आराेप है कि इससे पहले भी जब उसका बेटे लालचंद के साथ इन लाेगाें ने मारपीट की थी। इस कारण उसके सिर, आंख व कमर पर भंयकर चाेट लगी थी। इनका कहना था कि सराेज के हिस्से की जमीन का बंटवारा कराे। नहीं ताे लालचंद काे जान से मारेंगे। इस पर सराेज काे 16 बकरियां और जमीन दे दी थी। बावजूद इसके इन लाेगाें ने लालचंद काे जलाने का प्रयास किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
An attempt to kill a person set on fire in thatch, assault
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top