रेलवे द्वारा ट्रेनों के संचालन से जुड़े रोजाना नए-नए आदेश जारी किए जा रहे हैं। कभी आदेश ट्रेनों के समय में बदलाव से जुड़ा होता है तो कभी संचालन अवधि से जुड़ा। रेलवे जीरो टाइम टेबल को एक साथ जारी करने की बजाय टुकड़ों में जारी कर रहा है। शुक्रवार को रेलवे ने जयपुर के यात्रियों को कुंभ में भेजने के लिए तीन ट्रेनों को शुरू करने का आदेश जारी किया।
सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार पहली ट्रेन 09565, ओखा-देहरादून स्पेशल 15 जनवरी से रोजाना शुक्रवार को, ट्रेन 09566, देहरादून-ओखा स्पेशल 17 जनवरी से रोजाना रविवार को चलेगी। दूसरी ट्रेन 09031 अहमदाबाद-ऋषिकेश स्पेशल 11 जनवरी से, ट्रेन नंबर 09032 ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेशल 12 जनवरी से चलेगी। तो वहीं तीसरी ट्रेन 09609, उदयपुर सिटी-हरिद्वार स्पेशल 11 और ट्रेन नंबर 09610, हरिद्वार-उदयपुर सिटी स्पेशल 12 से संचालित होगी।
आधी अधूरी जानकारी सुविधा से ज्यादा परेशानी बन रही
रेलवे मार्च से ट्रेनों का संचालन स्पेशल के तौर पर कर रहा है। ऐसे में हर बार ट्रेनों को एक निश्चित अवधि तक संचालित करने के आदेश जारी किए जाते रहे हैं। लेकिन इसे लेकर विवाद भी हो रहे हैं। ऐसे में रेलवे ने विवादों से बचने के लिए इस बार यू टर्न लिया है। जिसके तहत अब रेलवे यह तो जानकारी दे रहा है कि ट्रेन कब से शुरू होगी, लेकिन कब तक संचालित होगी यह नहीं बता रहा है।
जिसके चलते अगर किसी ट्रेन में यात्री भार अच्छा नहीं रहा, तो रेलवे उस तुरंत बंद कर देगा। यानि रेलवे अब एयरलाइंस की तर्ज पर ही ट्रेनों का संचालन करेगा। वहीं ट्रेनों के स्टेशनों पर समय और ना ही उनकी आवृति के बारे में बता रहा है। यानि ना तो यह पता लग रहा कि ट्रेन स्टेशन पर कब आएगी और ना ही ये कि रोजाना या सप्ताहिक संचालित होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें