कोरोना के बाद स्थितियां सामान्य होने पर जैसे-तैसे यात्री भार आने लगा है। लेकिन एयरलाइंस की मनमर्जी से यात्री परेशान भी हो रहे हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को यात्रियों को एयरलाइंस की इसी मनमानी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल सुबह किशनगढ़ एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के चलते फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित रही।

सुबह हैदराबाद से स्पाइसजेट की एक फ्लाइट एसजी-1006 किशनगढ़ के आसमान में पहुंची। लेकिन दृश्यता कम होने के चलते एटीसी ने फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति नहीं देते हुए, उसे एयर होल्ड पर रखा। करीब आधा घंटे होल्ड पर रखने के बाद फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया। फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने बाद यात्रियों को क्रू ने जानकारी देते हुए कहा कि किशनगढ़ में खराब मौसम के चलते फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया है।

थोड़ी देर में किशनगढ़ से क्लियरेंस मिलने के बाद फ्लाइट को दोबारा किशनगढ़ ले जाया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को अंदर बैठकर ही इंतजार करने के लिए कहा गया। करीब दो घंटे तक विमान रवाना नहीं हुआ, तो यात्रियों को फ्लाइट से डी-बोर्ड कराते हुए बस के जरिए किशनगढ़ भेजे जाने के लिए कहा गया। दूसरी तरफ इसी फ्लाइट को दोबारा किशनगढ़ से हैदराबाद जाना था। ऐसे में किशनगढ़ से हैदराबाद जाने वाले यात्री किशनगढ़ एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे थे। जिसके चलते एयरलाइंस ने किशनगढ़ जाने वाले यात्रियों को तो जयपुर एयरपोर्ट से किशनगढ़ के लिए बसों से रवाना कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sent the empty flight after waiting for two hours for the diverted flight passengers
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top