कोरोना सैंपलिंग को महामारी पर काबू पाने और मृत्युदर को शून्य पर लाने का सबसे बड़ा हथियार माना जाता है। राजस्थान 19 मई को रिकॉर्ड 73,018 जांचें कर भी चुका है। मगर प्रदेश एक दिन में 1.77 लाख जांचें करने की क्षमता रखता है।

इसके बावजूद रोजाना होने वाली जांचों की संख्या 35 हजार के आसपास अटकी है। भास्कर ने जब जांच के आंकड़ों का विश्लेषण किया तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। 33 जिलों का एक दिन के सर्वाधिक सैंपल का ट्रैक रिकाॅर्ड देखें तो 90 फीसदी जिलों में एक दिन की रिकाॅर्ड सैंपलिंग 19 से 21 मई के बीच ही हो गई थी।

यानी प्रदेश के पास ज्यादा सैंपलिंग की क्षमता मई से ही है। इन एक-एक दिन की सर्वाधिक सैंपलिंग को जोड़ा जाए तो 33 जिलों में कुल 1 लाख 77 हजार 54 सैंपल लिए जा चुके हैं। इतने सैंपल आज तक देश के किसी राज्य ने नहीं लिए। लिहाजा राजस्थान सबसे पहले लाॅकडाउन के साथ सबसे पहले सर्वाधिक सैंपलिंग की कैपेसिटी भी हासिल कर चुका था, लेकिन अफसर उसको आगे निरंतर बनाए नहीं रख सके।

18 अगस्त को पिछले दिनों अब तक की 24 घंटे में सर्वाधिक 35336 सैंपलिंग रही। यह राजस्थान की सर्वाधिक कैपेसिटी का 5वां हिस्सा है। शुरुआत में सैंपलिंग बढ़ाने का लाभ ये रहा कि सर्वाधिक संक्रमित 15 राज्यों में प्रति दस लाख आबादी में राजस्थान में सबसे कम (1009) पॉजिटिव हैं। यानी राजस्थान चाहे तो सैंपलिंग कैपेसिटी प्रति दिन पांच गुणा तक बढ़ा सकता है।

...क्योंकि अब तक पूरे देश में यूपी ने ही एक दिन में सर्वाधिक 1.45 लाख सैंपलिंग का रिकॉर्ड बनाया है

राज्य सर्वाधिक सैंपल तिथि
उत्तरप्रदेश 145191 26 अगस्त
बिहार 121320 14 अगस्त
महाराष्ट्र 87183 26 अगस्त
तमिलनाडु 76345 27 अगस्त
गुजरात 76227 27 अगस्त

राजस्थान 73018 19 मई
आंध्रप्रदेश 70584 29 जुलाई
कर्नाटक 68187 27 अगस्त
तेलंगाना 61863 28 अगस्त
दिल्ली 24592 8 अगस्त

चिकित्सा मंत्री लगातार कह रहे...हमारा फोकस मृत्यु दर घटाना, जल्द जांचें बढ़ाएंगे

  • अभी हम रोजाना 35 हजार जांचें कर रहे हैं। जल्द ही 51 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य है। हमारा पूरा फोकस मृत्यु दर को शून्य पर लाना है। - डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा मंत्री

90% जिलों में एक दिन की रिकाॅर्ड सैंपलिंग 19 से 21 मई के बीच ही हो गई...यानी देश में सबसे पहले सर्वाधिक क्षमता भी हमने हासिल की

जिला जांचें तारीख
अजमेर 9877 19 मई
अलवर 6730 19 मई
बारां 2616 20 मई
बाड़मेर 2680 21 मई
भरतपुर 7548 20 मई
भीलवाड़ा 16005 20 मई
बीकानेर 6220 21 मई
बूंदी 1326 27 मई
चित्तौड़ 6632 20 मई
चूरू 4557 19 मई
दौसा 4479 20 मई
धौलपुर 2807 19 मई
डूंगरपुर 3116 19 मई
श्रीगंगानगर 1183 21 मई
हनुमानगढ़ 2646 21 मई
जयपुर 8275 8 जून
जैसलमेर 3559 19 मई
जालौर 3223 20 मई
झालावाड़ 5539 19 मई
झुंझुनूं 6819 19 मई
जोधपुर 14142 8 जून
करौली 2223 6 अगस्त
कोटा 16269 19 मई
नागौर 8773 19 मई
पाली 3814 8 जून
प्रतापगढ़ 1102 9 जुलाई
राजसमंद 1750 19 मई
स.माधोपुर 3491 20 मई
सीकर 5177 20 मई
सिरोही 3222 19 मई
टोंक 6485 20 मई
उदयपुर 3111 22 अगस्त



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान 19 मई को रिकॉर्ड 73,018 जांचें कर भी चुका है
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top